सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने MP और राजस्थान में वोटरलिस्ट में गड़बड़ी के मामले पर कांग्रेस की याचिका को खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया में कोई खामी नहीं है. पिछले 8 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और सचिन पायलट की ओर से दायर दो अलग-अलग याचिकाओं को खारिज कर दिया जिसमें चुनाव वाले राज्य मध्य प्रदेश और राजस्थान में मतदाता सूची का मसौदा टेक्स्ट फॉर्मेट में उपलब्ध कराने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की गई थी. न्यायमूर्ति एके सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की एक पीठ ने कहा, ‘हम इन याचिकाओं को खारिज करते हैं’.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2ND5m11
0 comments:
Post a Comment