जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में स्थित ट्राइटन मॉल में आतंकी छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया. आतंकी होने की सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन, सिविल डिफेंस व फायर ब्रिगेड़ टीम मौके पर पहुंची. आतंकी होने की खबर होने के चलते मौके पर क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) व ईआरटी टीम भी मौके पर पहुंची. तमाम सुरक्षा एजेंसियों के जवानों ने मॉल की घेराबंदी कर मॉल में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. मॉल में आतंकी होने की जानकारी लगते ही मॉल में मौजूद कर्मचारी भी दहशत में आ गए. पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जाप्ते ने मॉल के भीतर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली लेकिन मौके पर कुछ भी संदिग्ध नहींं पाया गया. पूरे सर्च आॅपरेशन के बाद अधिकारियों ने इसे मॉक ड्रिल बताया तो सभी ने राहत की सांस ली . मॉक ड्रिल के दौरान सभी सुरक्षा एजेंसियों का रिस्पॉस टाइम भी जांचा गया. देर से आई टीमों को मौके पर ही सुधार करने के निर्देश भी दिए गए.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2yaoKg8
0 comments:
Post a Comment