चित्तौड़गढ़ में शरद पूर्णिमा की अमृतमयी चांदनी की आभा के बीच गंभीरी नदी का तट सैकड़ों दीपकों की रोशनी से जगमगा उठा. यह नजारा दीपदान मतदान संकल्प आयोजन के मौके पर शहर में दिखाई दिया, जहां शहरवासी स्वीप के तहत चल रहे 'शरदोत्सव के रंग-महोत्सव के संग' आयोजन श्रृंखला के तहत दीपदान के लिए आए. जनमानस को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के शुभ संकल्प के साथ जिलेभर में अनेक आयोजन लगातार किए जा रहे हैं. इसके तहत सैकड़ों शहरवासियों ने दीपदान करके स्वयं तो मतदान का संकल्प लिया ही साथ ही अधिकाधिक मतदाताओं को प्रेरित करने का भी निश्चय किया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2q8njeC
0 comments:
Post a Comment