देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है, गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को गांधी सर्किल स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री राजे ने समारोह स्थल पर आयोजित सर्वधर्म प्रर्थना सभा में शिरकत की. इस सभा में मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा, जयपुर नगर निगम महापौर अशोक लाहौटी, पुलिस महानिदेशक ओ. पी. गलहोत्रा, जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि गांधीजी के आदर्श और सिद्धांत आज भी समाज के लिए बेहद अहम हैं. युवा पीढ़ी के लिए गांधीजी की विचारधारा को अपनाना बेहद जरूरी है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Njirwr
0 comments:
Post a Comment