टोंक जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की ओर से कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों के तहत बीती रात पटेल सर्किल पर कराए गए जीर्णोद्धार कार्य व म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण किया गया. लगभग 40 लाख की लागत से कराए गए जीर्णोद्धार के बाद इसका लोकार्पण टोंक-सवाई माधोपुर के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया व सभापति लक्ष्मी जैन ने किया. इस अवसर पर कई शहरवासी इस म्यूजिकल फाउंटेन को देखने के लिए मौजूद रहे. आचार संहिता लगने से पहले कराए जा रहे ताबड़तोड़ लोकार्पण कार्यक्रमों के सिलसिले में बीती रात ही शहर के प्रवेश द्वार के पास स्थित एक अन्य सर्किल का भी लोकार्पण किया गया. सभापति लक्ष्मी जैन ने बताया कि इस म्यूजिकल फाउंटेन के रखरखाव की जिम्मेदारी दो वर्ष तक ठेकेदार को ही निभानी होगी.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2RsKmNv
0 comments:
Post a Comment