प्रतापगढ़ के धरियावद में सीतामाता अभयारण्य वन क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से एक पैंथर के कारण दर्जनों गांवों के लोग दहशत में हैं. प्रतापगढ़ के धरियावद उपखण्ड में पिछले तीन दिनों में एक पैंथर ने दो मासूम बच्चियों पर जानलेवा हमला कर दिया है. पैंथर ने पहला हमला बुधवार की देर रात गोपालपुरा ग्राम पंचायत के हाड़ा खेड़ा गांव में घर में सो रही 10 वर्षीय साजिया पर किया. लोगों के जग जाने और शोर मचाने पर पैंथर घायल बच्ची साजिया को घर से कुछ दूर छोड़कर जंगल भाग गया. गंभीर रूप से घायल साजिया की मौके पर ही मौत हो गई. 48 घंटे के भीतर ही पैंथर ने दूसरा हमला शुक्रवार की शाम झड़ोली ग्राम पंचायत के दरा गांव में किया. यहां घर के बाहर खेल रही आठ साल की देवली पर हमला कर दिया. यहां भी लोगों के शोर मचाने पर पैंथर भाग गया. देवली को धरियावद अस्पताल ले जाया गया जहां उसके सिर और गर्दन में 30 टांके लगे हैं. बेहतर इलाज के लिए उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया जहां अब वह खतरे से बाहर है.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2QPxCiY
0 comments:
Post a Comment