जोधपुर शहर में कई सालों से जारी पार्किंग की समस्या के हल को लेकर एक अच्छी खबर है. जोधपुर शहर की पहली अंडरग्राउंड मल्टीपार्किंग की शुरुआत सोमवार को हो गई. आचार संहिता के चलते बिना उद्धघाटन के ही इसे शुरू कर दिया गया. नगर निगम आयुक्त दुर्गेश बिस्सा ने जिला कलेक्टर से अनुमति लेकर बिना औपचारिकता के सिर्फ नारियल फोड़कर इस पार्किंग व्यवस्था को जनता को सुपुर्द कर दिया. पार्किंग सुविधा के शुरू होने के साथ सरदारपुरा सहित कई इलाकों में अब यातायात के दौरान पार्किंग की समस्या नहीं रहेगी. यातायात पुलिस और निगम की रिपोर्ट के अनुसार, सरदारपुरा बी-सी रोड पर ट्रैफिक का दबाव सबसे अधिक रहता था. एक अनुमान के अनुसार सरदारपुरा बी और सी रोड पर प्रतिदिन करीब 200 से अधिक कार और 700 से अधिक दोपहिया वाहन गुजरते हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2ElYKVe
0 comments:
Post a Comment