विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में अर्धसैनिक बलों की कंपनियां आने लगी हैं. दौसा में भी रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की एक कंपनी पहुंची है. दौसा एसपी कार्यालय के बाहर जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने आरएएफ के जवानों को ब्रीफ किया और दौसा जिले की स्थिति और यहां के माहौल के बारे में भी बताया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आरएएफ के जवानों को चुनाव के दौरान सावधानी बरतने और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए. चुनाव से पहले संवेदनशील और भयग्रस्त इलाकों में जाकर आरएएफ के ये जवान आमजन में इस बात का विश्वास दिलाएंगे कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी और आम मतदाता स्वतंत्र होकर मतदान कर सकेगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2QTqkuI
0 comments:
Post a Comment