खाने-पीने की चीजों को देखकर बच्चों के ही नहीं बड़ों के भी मन में लालच आ जाता है. खासकर जब मामला टॉफी या चॉकलेट का हो तो इसकी संभावना अधिक हो जाती है. जयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में ऐसी ही एक घटना घटी. शर्मा बेकरी एंड कंफेक्सनरी नाम की दुकान में टॉफी को देखकर एक ऑटो ड्राइवर की नीयत बिगड़ गई. उसने नजर बचाकर दुकान से टॉफी का डिब्बा पार कर दिया. उसने यह काम तो सबसे नजर बचाकर दिया लेकिन उसका पूरा कृत्य सीसीटीवी में कैद हो हो गया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Ah3MhH
0 comments:
Post a Comment