भरतपुर में अग्रवाल सेवा संस्थान की ओर अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत सेवा सप्ताह आयोजित किए जा रहे हैं. इस क्रम में तीसरे दिन मंगलवार को नई मंड़ी स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में समाज के 51 लोगों ने स्वेच्छा से अपना रक्त दान किया. रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और उन्होंने भी रक्तदान किया. इस दौरान कहा गया कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है और रक्तदान करने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही किसी भी मरते हुए व्यक्ति को बचाया जा सकता है. इस मौके पर संस्था के शंकरलाल अग्रवाल, मुकेश सिंघल, राजेंद्र गोयल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2pMLUp4
0 comments:
Post a Comment