डूंगरपुर जिले के गलियाकोट कस्बे में स्थित पीर फखरुद्दीन की दरगाह का सालाना उर्स शनिवार से शुरू हुआ. उर्स में भाग लेने के लिए बोहरा समुदाय के धर्मगुरु मुफद्दल मौला सहित देश और खाड़ी देशों से हजारों की संख्या में मोमिन गलियाकोट पहुंचे. धर्मगुरु मुफद्दल मौला ने दरगाह में जियारत की, उसके बाद उर्स का आगाज़ हुआ. दरगाह परिसर में मजलिस सहित कई रस्में भी अदा की गई. उर्स के दूसरे दिन रविवार को मुफद्दल मौला की वायज भी होगी. उर्स को लेकर दरगाह परिसर और गलियाकोट कस्बे में विशेष सजावट की गई है. मोमिनों के भोजन आदि के इंतजाम भी बोहरा समुदाय की कमेटी ने किए हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2C0vHDW
0 comments:
Post a Comment