चूरू जिले के सादुलपुर के थिरपाली छोटी गांव में श्री कृष्ण गौशाला रजिस्टर्ड होने के बाद भी उसे जमीन नहीं मिली, जिसके चलते गौशाला बंद होने के कगार पर है. ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर गौशाला बंद करवाने की मांग की है जिसके अंदर करीब 100 गायें भूख मरने की स्थिति में आ गई हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि एक बार गौशाला कहीं भी शुरू कर दो बाद में गोचर भूमि में से जमीन दे देंगे. गांव के ही एक युवक के खेत के अंदर गौशाला चल रही है जिसके बाद न तो प्रशासन जमीन दिलवा पाया और न ही किसी प्रकार की कोई सहायता गौशाला को मिली. कुछ लोगों मिलकर गौशाला चला रहे हैं जिसमें करीब चार लाख रुपए निजी तौर पर खर्च कर चुके हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2CM06r5
0 comments:
Post a Comment