अजमेर में लगातार पानी की मांग को लेकर धरना और प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को रोडवेज व रेलवे के हड़ताली कर्मचारियों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को अजमेर आ रहे हैं. इसलिए यहां के हालात को बताने के लिए उन्होंने यह प्रदर्शन किया है. कर्मचारियों ने बताया कि सरकार अच्छे दिनों की बात कह रही है लेकिन हालत ये है कि यहां के लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं और सरकार आँखे बंद करके बैठी है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि बीसलपुर बांध का पानी केवल अजमेर जिले के लिए था वह उसे मिलना चाहिए अन्यथा आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2RvBHdm
0 comments:
Post a Comment