विश्वकर्मा जांगिड़/सुथार समाज के लोगों ने राजनीतिक वर्चस्व के लिए समाज की ओर से निकाली जा रही श्री विश्वकर्मा स्वाभिमान यात्रा के बीकानेर पहुंचने पर इसके संयोजक नेमीचंद शर्मा का स्वागत किया. अक्टूबर से जयपुर से शुरू यह यात्रा राजस्थान के सभी जिलो में जाकर समाज के लोगों के लिए राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई लड़ने का काम कर रही है. यात्रा संयोजक नेमीचंद ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों में समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, फिर भी आज तक समाज के लोगों को देश व प्रदेश की राजनीति में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ. इसी के मद्देनजर समाज को राजनीतिक हक दिलाने के लिए यह स्वाभिमान यात्रा निकाली जा रही है. इसका उद्देश्य समाज के सक्रिय लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाना है. उन्होंने कहा की राजस्थान में पांच सीटों पर समाज की ओर से दोनों ही प्रमुख दलों से टिकट की मांग कर रहे है. जिनमें बीकानेर, नागोर, हनुमानगढ़, जालोर और उदयपुर प्रमुख रूप से है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2QXeHCT
0 comments:
Post a Comment