टोंक जिले के निवाई कस्बे में अहिंसा सर्किल के पास चंवरिया टावर में स्थित एक आइसक्रीम पार्लर में बुधवार को तड़के आग लग जाने से वहां हड़कंप मच गया. आग का पता उस समय चला जब वहां से धुअां उठता नज़र आया. आग की सूचना मिलते ही पार्लर मालिक, पुलिस व दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे और पार्लर का शटर खुलवाकर आग पर काबू पाया. इस बीच उसके भीतर रखा फर्नीचर, फ्रिज़, डीप फ्रिज़र व अन्य सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए. आग किस कारण से लगी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगे होने की आशंका जताई जा रही है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2RFi7ey
0 comments:
Post a Comment