नवरात्रि के अवसर पर प्रताप नगर सेक्टर 18 में जोन 185 के श्याम भक्त मंडल की ओऱ से श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान बाबा श्याम का दरबार सजाया गया. बाबा श्याम का मनोहारी श्रृंगार कर आरती के के बाद भजन संध्या की शुरुआत हुई. भजन गायक कुमार गिरिराज ने भक्ति गीतों के माध्यम से श्याम बाबा का गुणगान किया. कलाकार ने बाबा आज थाणे आनो हैं....., मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने दोनों हाथ...., देना हो तो दीजिए जनम-जनम का साथ...., हारे के सहारे श्याम खाटू हमारे आदि भजनों की प्रस्तुति से श्याम बाबा का गुणगान किया. इस दौरान श्याम भक्त बाबा की भक्ति में लीन नजर आए.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2q0TmNB
0 comments:
Post a Comment