राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी झालावाड़ में सभा को संबोधित करेंगे. वहां से राहुल रोड शो करते हुए कोटा पहंचेंगे. राहुल का रोड शो कोटा की चार सीटों को कवर करेगा. राहुल कोटा में रात्रि विश्राम करने के बाद 25 अक्टूबर को शहर में महिला कांगेस के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद कोटा से सीकर पहुंचेंगे, सीकर में कांग्रेस की सभा को संबोधित करेंगे. राहलु सभाओं और रोड शो के जरिए हाड़ौती और शेखावाटी के सियासी समीकरण साधने की कवायद में हैं. पिछले 34 दिन में राहुल गांधी का यह तीसरा राजस्थान दौरा है. 20 सितंबर को राहुल गांधी ने डूंगरपुर के सागवाड़ा में सभा की थी, 9 अक्टूबर को धौलपुर के मनिया से वैर तक राहुल गांधी ने रोड शो और तीन सभाएं की थीं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2EQ7TGa
0 comments:
Post a Comment