पटना सिटी में लोहे का गेट ढो रहे मजदूर करंट के चपेट में आ गए. इसमें मौके पर एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि छह मजदूर घायल हो गए. घायल सभी मजदूरों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के दीप नगर की है. थानाध्यक्ष रामाशंकर राय ने बताया कि मृतक मजदूर की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी नारायण प्रसाद के रूप में की गई है. सभी मजदूर एक लोहे के कारखाना में काम करते हैं. लोहे का गेट गाड़ी पर लादने के दौरान गेट ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गया. इसमें सभी मजदूरों को करंट लग गई.(मनोज की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2CxdqOY
0 comments:
Post a Comment