कोटा में किसानोंं के दर्द को देखकर विधायक भवानी सिंह बुधवार को आपा खो बैठे. सरकारी कांटे पर विधायक के बुलाने पर भी राजफैड के कर्मचारी देरी से पहुंचे तो वह आगबबूला हो गए. उन्होंने कहा-अभी तो में विधायक हूं, थप्पड़ दूंगा तो पैंट में पेशाब कर दोगे. आपको किसानोंं का दर्द नजर नहींं आता. सोयाबीन और उड़द समर्थन मूल्य पर क्यों नहीं पास कर रहे हो. किसानों की परेशानी बर्दाश्त नहींं की जाएगी. विधायक भवानी सिंह राजावत भामाशाह मंडी स्थित समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर पहुंचे थे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JeBaIR
0 comments:
Post a Comment