कोटा के दादाबाडी स्थित मित्तल होटल की छत से छलांग लगाकर पेट्रोल पंप व्यवसायी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक अभिषेक बारां जिले का रहने वाला था. एक दिन पहले ही वह घर से करीब तीन लाख रुपये लेकर निकला था. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से इसकी शिकायत की है. मृतक के कमरे से रुपये नहीं मिलने से परिजनों को आशंका है कि अभिषेक की हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस होटल के मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ करने में जुटी है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2CI4yHi
0 comments:
Post a Comment