नालंदा में एक महिला की मौत पर उसके परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मामला सारे थाना क्षेत्र के नेरुत गांव का है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल के लोग लगातार मृतका से पैसों की मांग कर रहे थे. मांग बढ़ते हुए 50 हजार रुपयों तक पहुंची. न देने पर पहले तो धमकियां दीं, फिर युवती की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश खेतों में फेंक दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मौत जहरखुरानी से हुई, फिलहाल मामले की जांच चल रही है और पीएम के बाद ही कुछ निश्चित हो सकेगा. (रिपोर्ट- अभिषेक)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2OxjGNc
0 comments:
Post a Comment