नवादा में पुराने विवाद को लेकर एक युवक को जहर देकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है.घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुहिला गांव की है. मृतक के भाई का कहना है कि उसी गांव के पितांबर सिंह, नवल कुमार, सोनू कुमार, अरविंद कुमार, रितेश कुमार और अन्य लोग उसके घर में जबरन घुस गए, और पुराने केस को उठाने का धमकी दे रहे थे. इसी बात का सोनू ने विरोध किया तो सभी ने उसे घर से उठा कर दूसरे जगह ले जाकर उसे जहर की सुई देकर हत्या कर दी. मृतक के परिजन ने इसकी प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. फिलहाल पुलिस अन्य नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.(अनिल विशाल की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2EDl0u1
0 comments:
Post a Comment