मुंगेर में पटरी पर एक युवती का कई टुकड़ों में कटा-फटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इसी वजह से जमालपुर -कियूल रेलखंड की अप लाइन कई घंटे प्रभावित रही और ट्रेनें देर से गंतव्य की ओर बढ़ीं. मामला जमालपुर -कियूल रेलखंड के बीच दशरथपुर स्टेशन के पास का है. यहां मंगलवार सुबह पटरी से गुजरते हुए ग्रामीणों ने एक शव देखा. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. शव कई टुकड़ों में बंटा हुआ पटरी पर यहां-वहां पड़ा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जमालपुर जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवती की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. इधर घटना की वजह से ट्रेनें प्रभावित रहीं. (रिपोर्ट- अरुण कुमार शर्मा)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2Ro2tEu
0 comments:
Post a Comment