पूर्वी चंपारण में मोतिहारी और बेतिया उत्पाद विभाग ने छापामारी कर शराब बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. हालांकि भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि छापामारी में 200 लीटर कच्चा स्प्रिट, चार सौ पीस पैक शराब का पाउच, शराब बनाने का मशीन, भारी मात्रा में खाली रैपर, आठ खाली ड्राम को जब्त किया गया है. मामला पहाड़पुर के दक्षिणी नोनेया पंचायत के कोरर गांव का है. उत्पाद विभाग ने कहा कि गांव में खुलमखुला शराब का फैक्ट्री चलाकर शराब की तस्करी की जाती है. यहां से मोतिहारीं और बेतिया सहित कई जिलों में सप्लाई की जाती है.(मुकेश सिन्हा की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2EDkSe1
0 comments:
Post a Comment