पूर्णिया में चचेरे दादा ने पोती को गोली मार दी. घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. घायल बच्ची को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.घटना मोहनपुर ओपी के फेकनबासा की है. पीड़ित बच्ची के पिता शंकर यादव ने कहा कि गांव में साढे छह कट्टा जमीन को लेकर उनका चाचा पोलो यादव के साथ पुराना विवाद है. वह जबरन जमीन पर आड बांध रहे थे. मना करने पर उनके चाचा पोला यादव चार लोगों के साथ आए और उसपर गोली चला दिया. उसने बचने की कोशिश की. इसमें गोली उसकी दस साल की बेटी अंशु कुमारी के पीठ में लग गई.ओपी प्रभारी शैलेश पाण्डेय ने कहा कि सभी आरोपी फरार है.(कुमार प्रवीण की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2yUJB7l
0 comments:
Post a Comment