राजस्थान के विधानसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद में जुटे खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को नागौर में कई स्थानों पर रोड शो आयोजित किया. इस दौरान बेनीवाल ने नुक्कड़ सभाएं भी की. बनीवाल ने आने वाले 29 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित होने वाली किसान हुंकार रैली के लिए लोगों को निमंत्रण दिया. उन्होंने जनता से कहा कि भारी संख्या में पहुंचकर रैली को सफल बनाएं. बेनीवाल ने अजमेर के किशनगढ़ से रोड शो शुरू किया था. जिसके बाद बेनीवाल ने नागौर जिले के परबतसर, हरसौर, डेगाना, मेड़तासिटी सहित करीब एक दर्जन जगहों पर रोड शो किया और नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया. इस दौरान बेनीवाल ने कांग्रेस व बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बेनीवाल ने प्रदेश में तीसरे मोर्चे की हवा चलने का दावा किया और कहा इस बार तीसरा मोर्चा दोनों पार्टियो को सबक सिखाएगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2O9RjQO
0 comments:
Post a Comment