प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से एक बार प्रधानमंत्री पद पर बैठाने और उससे पूर्व तीनों राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत की कामना को लेकर तामिलनाडु से भारत भ्रमण पर निकलीं राजलक्ष्मी अपने बीस सदस्यों के साथ राजसमंद पहुंचीं. इस मौके पर उन्होंने कांकरोली बस स्टैण्ड पर 'कहो दिल से मोदी फिर से' नामक रोड शो किया और भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. राजलक्ष्मी ने इस मौके पर रोड शो के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों पर भाजपा की लोककल्याणकारी योजनाओं का प्रभाव और मोदी की सोच को प्रदर्शित किया. राजलक्ष्मी ने बताया कि वे मोदी की कार्यशैली और सोच से प्रभावित हैं, इस लिहाज से उनकी यह मंशा है कि मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले. (रिपोर्ट- तरुण)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2TPWvxf
0 comments:
Post a Comment