मोहन लाल सुखाड़िया एक ऐसा नौजवान जिसने अपनी ही सरकार के मुख्यमंत्री को चुनौती दे डाली. बगावती तैवर कुछ ऐसे थे कि राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया. सुखाड़िया जयनारायण व्यास की सरकार में राजस्व मंत्री थे. लेकिन महत्वाकांक्षी कुछ इस कदर थे कि उन्होंने जयनारायण व्यास को कभी चैन की सांस नहीं लेने दी. खुद सत्ता और सफलता के सौपान चढ़े लेकिन वो भी बड़ों की नाराजगी के साथ. माणिक्य लाल वर्मा के जरिए ही राजनीति की पाठशाला में सुखाड़ियां ने दाखिला लिया था. पूरा देश और लोकतंत्र के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी मुख्यमंत्री को अपनी ही पार्टी बल्कि अपने ही एक मंत्री से चुनौती मिली. राजनीतिक रस्साकस्सी कुछ इस कदर थी कि राजस्थान की राजनीति गर्मा गई. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के तहत न्यूज18 राजस्थान की विशेष श्रृखंला 'राजपथ' में आज जानिए मुख्यमंत्री रहे मोहनलाल सुखाड़ियां की कहानी.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Qp8mDw
0 comments:
Post a Comment