सुजानगढ़ में मोहम्मद साहब का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और ईद ए मिलाद उन नबी का जुलूस शहर में निकाला गया. छापर रोड की तरफ से आए जुलूस में लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए तो ईदगाह मस्जिद की ओर से आए जुलूस में भी तिरंगे नजर आए. लोग हाथों में हजारों की संख्या में झंडे लहराते हुए नात पर झूमते हुए जुलूस में चल रहे थे. मुस्लिम भाइयों की सेवा के लिए गांधी चौक, भाई कॉम्पलैक्स, भराडिय़ा स्कूल आदि जगहों पर पीने के पानी व छबील की व्यवस्था भी हिंदुओं की ओर से की गई, जिससे यह त्यौहार अपने आप में सामाजिक सरोकार व भाईचारे की मिशाल बना. जुलूस के दौरान सैयद जहूर अली असरफी, शहर काजी में मोहम्मद अकरम रथ पर सवार होकर चल रहे थे, जिनका जगह-जगह लोगों ने माल्यार्पण कर इस्तकबाल किया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Ty4EX9
0 comments:
Post a Comment