श्री गंगानगर में शुक्रवार को गुरु पर्व के अवसर पर केंद्रीय कारागृह में बंदियों ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया. इस अवसर पर श्रीगंगानगर कला मंच के कवियों ने सभागार में एक से एक बढ़कर कविताएं सुनाकर बंदियों को हास्य, प्रेम, देश भक्ति जैसे रसों से आनंद विभोर कर दिया. सुभाष सिंगाठिया , दौलतराम अनपढ़, डॉ आशाराम भार्गव, बनवारी लाल सहित अनेक कवियों ने साहित्य की अलग-अलग विधाओं से बंदियों को परिचित कराया. इस अवसर पर कवियों ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए भी अनेक कविताएं सुनाई .कवि सम्मेलन के बाद सभी कैदियों ने लंगर का आयोजन किया .
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2AgOp7S
0 comments:
Post a Comment