मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चुनावी दौरे मे मंगलवार को राजसमंद के भीम स्थित पाटिया ग्राउंड मे भाजपा प्रत्याशी हरिसिंह रावत के समर्थन मे जनसभा को संबोधित किया. राजे ने अपनी चार साल की उपलब्धियां गिनाते हुए अगले चुनाव मे भाजपा के समर्थन मे वोट करने की अपील की. अपने तय कार्यक्रम से करीब पांच घण्टे लेट पहुंची मुख्यमंत्री की सांसद हरिओम सिंह राठौड़, भाजपा प्रत्याशी हरिसिंह रावत सहित भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल ने अगवानी की. इसके बाद मंच पर पहुंचते ही जनता का अभिवादन किया और सीधे जनता से संवाद किया. राजे ने इस मौके पर केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं बताते हुए कहा कि यदि विकास की प्रक्रिया को सतत जारी रखना चाहते हैं तो फिर एक बार भाजपा को मौका दें. (रिपोर्ट- मनोज शर्मा)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2TQdVdb
0 comments:
Post a Comment