राजस्थान के सिरोही जिले के नया साणवाडा ग्राम के एक खेत में रखे चारे में आग अज्ञात कारणों से आग लग गई.देखते ही देखते आग ने पूरे खेत में रखे चारे को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें करीब 17 ट्रॉली चारा जलकर खाक हो गया. आग लगने के कारण ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन उसमें उन्हे सफलता नहीं मिल पाई.जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. पर दो घंटे तक दमकल का वाहन मौके पर नहीं पहुचे. जिसके चलते सारा चारा जलकर खाक हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने बाल्टियों से भी पानी भर- भर कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर सफल नही हो पाए.बता दें कि आग से लगभग 2 लाख का चारा जलकर खाक हो गया है. चारा जलने से किसानों में काफी मायूसी देखी जा रही है. किसानों का कहना है मवेशियों के रखे चारे में आग लगने से सारा चारा जलकर खाक हो गया. जिससे अब मवेशियों के चारे पर संकट आ गया है.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2DutqCN
0 comments:
Post a Comment