राजस्थान के चूरू के सरदारशहर कस्बे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्याज से भरे ट्रक से करीब तीन क्विंंटल डोडा चूरा जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की गई. नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक को पकड़कर चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ट्रक में प्याज भरकर पंजाब ले जा रहा है. शक के आधार पर ट्रक की तालाशी ली गई तो पुलिस को प्याज के ट्रक में 15 कट्टे डोडा चूरा मिला. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा चूरा की तस्करी के आरोप में ट्रक चालक और उसके पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. बता दें कि ट्रक में लगभग 300 किलोग्राम डोडा चूरा भरा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस प्रकरण के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Bhvk76
0 comments:
Post a Comment