राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है. इसी क्रम में रविवार को चूरू के रतननगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया है. पकड़े गए इल 10 चक्का ट्रक में राजस्थान में बने 1373 कार्टन बीयर लदी हुई थी. जब्त शराब की अनुमानित कीमत 15 लाख रूपए बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिले में भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. शराब को चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने नाकेबंदी कर ट्रक जब्त कर लिया. हालांकि इस दौरान ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2PHPCih
0 comments:
Post a Comment