उदयपुर के सुखेर थाना इलाके में शुक्रवार को तड़के एक मोटर पार्ट्स गोदाम में आग लग गई. शोभागपुरा सौ फीट रोड पर संचेती ऑटो पार्ट्स के गोदाम में लगी यह आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग में रखे सभी प्लास्टिक और मेटलिक पार्ट्स ने आग पकड़ ली. धू- धू कर तेज धुएं के साथ लगी आग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास किए. पहले तो 3 दमकल वाहनों के साथ दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन बढ़ती आग को देखकर 7 दमकल वाहनों ने फेरे लगाकर करीब 4 घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया. ऐसा माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के चलते लगी. (रिपोर्ट- सतीश)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2r0zdrr
0 comments:
Post a Comment