राजस्थान के टोंक जिले में शीत ऋतु की शुरुआत का साथ ही विदेशी परिंदों के आने से जिले की रौनक बढ गई है. मालपुरा उपखंड के टोरडी सागर बांध से कुछ दूरी पर स्थित मांडोलाई गांव में बीते कुछ दिनों से तिब्बत व जम्मू कश्मीर की ओर से आने वाले पक्षी पेलिकन पक्षी जिसका स्थानीय नाम ह्वासल है, का एक झुंड डेरा डाले हुए है. 100 से अधिक की संख्या में आए इन विदेशी मेहमानों को देख ग्रामीण बेहद ख़ुश नजर आ रहे हैं. लेकिन शनिवार को गांव में कुछ शिकारियों को देखने के बाद ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है. ग्रामीणों ने शिकारियों की सूचना पुलिस को दी लेकिन जबतक पुलिस आती तबतक शिकारी मौके से फरार हो चुके थे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2SMt3aK
0 comments:
Post a Comment