अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले के मद्देनजर सरोवर के घाटों पर उमड़ी भीड़ में चोर गिरोह भी सक्रिय हैं. भारी पुलिस बल के बीच भी गिरोह के कई सदस्य श्रदालुओं की जेब काटने में सफल हो जा रहे हैं. कुछ श्रद्धालुओं के हत्थे चढ़ते भी नजर आ रहे हैं. गुरुवार की सुबह चोर गिरोह के 4 सदस्य सरोवर के घाट पर चोरी करते पकड़े गए और श्रद्धालुओं ने उन पर जमकर गुस्सा निकाला. दो चोरों की लात-घूंसे और लाठी से पिटाई कर डाली. इस समय पुष्कर मेले के चलते हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों पर उमड़ रही है. बुधवार को चोरों ने चुनाव पर्यवेक्षक और प्रशिक्षु आईएएस को निशाना बनाया था. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने डैमेज कंट्रोल के लिए अभियान भी चलाया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2R6aqgU
0 comments:
Post a Comment