ये तस्वीरें आपका दिल दहला सकती हैं! बेगूसराय के छौड़ाही स्थित नारायण पीपर गांव में हथियार लहराकर भाग रहे तीन अपराधियो को ग्रामीणों ने दबोचा अैार पीट पीटकर मार डाला. इस घटना में ग्रामीणों ने तीनों अपराधियो को लाठी, डंडों और राॅड से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि एक अपराधी मुकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि अन्य दो की मौत इलाज के दौरान हो गई. तीनों अपराधी कथित रूप से प्राथमिक विद्यालय ककराहा मे पांचवी में पढ़ने वाली एक छात्रा को खोजने आए थे. बच्ची के नहीं मिलने पर अपराधियो ने महिला प्रधानाघ्यापक पर पिस्टल तान कर मारपीट की. स्कूल मे पढ़ रहे बच्चे भागने लगे और स्कूल से बाहर निकल हो हल्ला करने लगे. इस बात की सूचना मिलते ही ग्रामीण जमा हो गए और भाग रहे तीनों अपराधीयों का पीछा कर उसे पकड़ लिया. आक्रोशित लोगों ने पीट पीट कर तीनों की हत्या कर दी. इलाके में तनाव है, जिसको देखते हुए कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात काबू करने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि तीनों मृतक मुकेश महतो, हीरा सिंह और बौनु सिंह इलाके के नामचीन अपराधी थे.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2rTB4yD
0 comments:
Post a Comment