बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को दिवंगत गुंजन खेमका को श्रद्धांजलि दी गई. बीजेपी के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक गुंजन खेमका की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बुधवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मौके पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ने की घटना की खबर सही नहीं है. उन्होंने कहा कि गुंजन खेमका की हत्या से सभी मर्माहत हैं, लेकिन बिहार में हत्या की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, नित्यानंद राय ने कहा कि एनडीए की सरकार में अपराधियों के बचने की कोई गुंजाइश नहीं है. राय ने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में मुख्यमंत्री आवास में अपराध की योजना तैयार होती थी और अपराधियों को आरजेडी नेताओं का संरक्षण मिलता था. उन्होंने कहा कि गुंजन खेमका के हत्यारों को भी उनके असली ठिकाने पहुंचाया जाएगा.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2EMfhAB
0 comments:
Post a Comment