सीकर में विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद कई भावुक कर देने वाले पल भी देखने को मिले. फतेहपुर शेखावाटी से नवनिर्वाचित विधायक हाकम अली अपनी जीत पर खुद को भावुक होने से नहीं रोक पाए और लक्ष्मणगढ़ से तीसरी बार विधायक बने कांग्रेस के विधायक गोविंद डोटासरा और सीकर से नव निर्वाचित विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र पारिक के गले मिल कर रो पड़े. गौरतलब है कि फतेहपुर शेखावाटी से नव निर्वाचित विधायक हाकम अली कांग्रेस से पूर्व विधायक रहे भंवरु खां के भाई हैं और भंवरु खां के निधन के बाद कांग्रेस ने उन्हें फतेहपुर शेखावाटी से चुनाव में उतारा था. अपनी जीत से उत्साहित हाकम अली ने कहा कि वे फतेहपुर की जनता को साथ लेकर अब विकास की नई इबारत लिखेंगे. वही राजेंद्र पारीक ने अपनी जीत पर सीकर की जनता को बधाई देते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता सीकर जिला मुख्यालय पर जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज शुरू कराने की रहेगी .
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2RQmYt8
0 comments:
Post a Comment