हाड़ौती अंचल में टूरिज्म के स्टार्टअप के रूप में कोटा एजुकेशन सिटी से 35 किलोमीटर दूर बालापुरा गांव उभर कर आया है. हाड़ौती अंचल में इस जगह की तुलना भारत के गोवा टूरिस्ट स्पॉट से होती है. यह स्थल पर्यटकों को अपनी ओर खूब लुभा रहा है. यहां पहुुंचने पर समुद्र तट पर सैर सपाटा करने जैसा अहसास होता है. इस गांव के ठीक सामने बारह माह बहने वाली चंबल नदी है जो राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल सेंचुरी भी है. पानी के बीच हरे पेड़ डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा आईलैंड पर खड़े हैं. करीब 200 बीघा से भी ज्यादा जमीन इन आईलैंड की हैं. इस स्थान को जामुनिया बाग के नाम से जाना जाता है. (रिपोर्ट-अर्जुन अरविंद)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2LCp6Cz
0 comments:
Post a Comment