घर से बिना बताए निकले दो बच्चों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो शराबी बाबाओं से मुक्त करवाकर परिजनों को सौंपा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर को दोनों बच्चे लुधियाना से बिना बताए आ गए व रेलवे स्टेशन पर दो शराबी बाबाओं के चंगुल में फंस गए. घर पहुंचाने की कह कर दोनों बच्चों को वे ट्रेन से सादुलपुर ले आए. इससे पहले कि दोनों बच्चों से भीख मंगवाने का काम करवाते बच्चों को रोता देखकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूछताछ कर दोनों बच्चों को साधु बाबाओं के चंगुल से छुड़ा लिया. यूपी पुलिस की मदद से उनके परिजनों को खोज कर उन्हें सूचना दी परिजनों ने युपी से सादुलपुर पहुंचे व पहुंचकर बच्चों से मिलकर राहत की सांस ली. उन्होंने बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आभार जताया.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2ERiC1k
0 comments:
Post a Comment