अलवर जिले के मांडण थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह बणी गांव के जंगल मे बकरी चरा रहे एक युवक पर पैंथर ने हमला कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने पैंथर के चंगुल से युवक को बचा लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पैंथर ने कई बकरियों ओर कुत्तों को भी मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी. सूचना के बाद मांडण थानाधिकारी किशनलाल मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया. बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे. पैंथर मांडण थानां के बणी गांव के जंगल मे छिपा हुआ है. (रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रसाद शर्मा)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2SPlCyN
0 comments:
Post a Comment