मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर पटना के लोगों में नाराजगी दिख रही है. पटनावासियों ने इसे समाज और देश के लिए गलत बताया. लोगों ने इसे देश की एकता और अखंडता पर खतरा बताया. प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद ने कहा कि रोजगार सबको मिले लेकिन योग्यता किसी खास क्षेत्र तक सीमित नहीं होनी चाहिए. दरअसल, मुख्यमंत्री का पद संभालते ही कमलनाथ ने निवेश को प्रोत्साहन देने वाली योजना की घोषणा थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लोग बेरोजगार रह जाते हैं, जबकि यूपी-बिहार के लोग नौकरियां ले जाते हैं. कमलनाथ ने शर्त रखी कि वे निवेशकर्ता कंपनी को इन्सेंटिव (प्रोत्साहन) तभी देंगे, जब कंपनी मध्य प्रदेश के 70 प्रतिशत कर्मचारियों को रोजगार देंगे.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2EsH098
0 comments:
Post a Comment