गहलोत मंत्रिमंडल के गठन को हुए 5 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी कई विधायकों के समर्थक अपने विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग को लेकर शुक्रवार को सरपंच संघ की ओर से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान दौसा पंचायत समिति के सामने प्रधान डीसी बेरवा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में सरपंच एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया. इस दौरान सरपंचों की मांग की थी कि दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा 51 हजार मतों से जीते हैं और भाजपा का गढ़ माने जाने वाली दौसा सीट से 33 साल बाद कोई कांग्रेसी विधायक बना है. ऐसे में गत गहलौत सरकार में मंत्री रहे मुरारीलाल मीणा को इस सरकार में भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए. इस दौरान विधायक समर्थक सरपंचों ने चेतावनी दी कि यदि मुरारीलाल मीणा को मंत्री नहीं बनाया गया तो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा. ( रिपोर्ट- आशीष)from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2ETQevs
0 comments:
Post a Comment