राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के बागी विधायक ललन पासवान ने उपेंद्र कुशवाहा पर सवाल उठाया है. उन्होंने सोमवार को सासाराम में कहा है कि जो खुद भारत सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री हो, वह किसी राज्य के मुख्यमंत्री को शिक्षा में सुधार के लिए मांग पत्र पेश कैसे कर सकता है. यह अपने आप में कितना हास्यास्पद है. ललन पासवान ने कहा कि भारत के शिक्षा राज्य मंत्री को पहले खुद का मूल्यांकन करना चाहिए. आखिर उन्होंने शिक्षा में सुधार के लिए देशभर में क्या किया? उन्होंने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा वर्तमान में जिस डाल पर बैठे हैं, उसी पेड़ को नष्ट करने में लगे हैं. वे पिछले साढ़े 4 साल से भारत के शिक्षा राज्य मंत्री हैं. अब चुनाव में चंद महीने बचे हैं तो उन्हें शिक्षा में सुधार की बात याद आ रही है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2FXllbx
0 comments:
Post a Comment