चुनाव में वोट पाने की खातीर नेताओं को कौन- कौन से पापड़ नहीं बेलने पड़ते. ऐसा ही नजरा माण्डल विधानसभा क्षेत्र के कान्दा गांव में तब देखने को मिला जब पार्टी के मुख्य सचेतक और भाजपा उम्मीदवार कालू लाल गुर्जर एक चाय की दुकान पर अपने कार्यकर्ताओं के लिए चाय बनाते हुए नजर आए. कालू लाल गुर्जर ने न केवल चाय बनाई बल्कि अपने साथ प्रचार अभियान में चल रहे भाजपा कार्यकर्ता कमल सिंह पुरावत, नाहर सिंह, बालू लाल आचार्य सहित कई लोगों को खुद बनाकर चाय भी पिलाई. (रिपोर्ट- प्रमोद तिवारी)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2EcEaFV
0 comments:
Post a Comment