बीकानेर के करणी सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को राजस्थान प्रिजन ड्यूटी मीट-2018 के अन्तर्गत राजस्थान की समस्त मंडल जेल कर्मियों की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कारागार महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ. बीकानेर में पहली बार आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में आईजी के स्टेडियम पहुंचने पर अधीक्षक केंदीय काराग्रह बीकानेर परमजीत सिंह और डीआईजी यादराम ने स्वागत किया. आईजी ने राजस्थान कारागार विभाग में कुल 10 मंडल से आए 300 क्रीड़ा दलों ने बैंड वादन के साथ शानदार मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी. इस अवसर पर जोधपुर और श्रीगंगानगर मंडल के मध्य वॉलीबाल के उद्घाटन मैच के साथ ड्यूटी मीट का आगाज किया गया. आईजी रूपिन्दर सिंह ने कहा कि जेल कर्मचारी में खेल की भावना पैदा करते हुए अपने काम को भी एक टीम के समान करने के लिए राज्य स्तर पर इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2EUEHMn
0 comments:
Post a Comment