राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ जैविक उद्यान के आंगन में 15 साल बाद बाघ शावकों की नन्हीं किलकारियां गूंजी हैं. यहां के कर्मचारियों की खुशी का उस समय कोई ठिकाना नहीं रहा जब यहां की बाघिन रंभा ने 15 साल की उम्र में तीन शावकों को जन्म दिया. बाघिन रंभा ने गत शुक्रवार की रात को तीन शावकों को जन्म दिया. तीनों शावक स्वस्थ हैं. जयपुर में 15 साल पहले 2003 में बाघिन चंदा ने चार शावकों का जन्म दिया था. रंभा उन्ही शावकों में से एक है. अमूमन ये माना जाता है कि बाघों की औसत उम्र 12 से 15 साल की होती है. जंगल में इसी उम्र तक बाघ मर जाते हैं. नाहरगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क में ज़्यादा उम्र में शावकों को जन्म देने का भी ये पहला मामला है. जल्दी ही ये शावक यहां अठखेलियां करते देखे जा सकेंगे. अपने शावकों को दूध पिलाते हुए बाघिन रंभा का दुर्लभ वीडियो आप भी देखें.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2EVHUMK
0 comments:
Post a Comment