बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का रविवार को औपचारिक ऐलान हो गया है. इसको लेकर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. पटना जिले के मनेर भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में हत्याओं का दौड़ चल रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीट के बंटवारे में मशगूल है. इस बार बिहार की जनता उन्हें धूल चटा देगी. 17 सीट में एक भी सीट नीतीश कुमार को नहीं मिलेगी. वहीं, आरजेडी नेता ने रामविलास पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि मौसम वैज्ञानिक को जनता कर सफाया कर देगी. पासवान के बुरे दिन की शुरूआत हो चुकी है. बताते चलें कि एनडीए में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले के अनुसार बीजेपी-जेडीयू 17-17 सीटों पर और 6 सीटों पर एलजेपी चुनाव लड़ेगी. रामविलास पासवान एनडीए के राज्यसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2LwCSXo
0 comments:
Post a Comment